जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 10993, अबतक 333 लोगों की हो चुकी मौत

जिले में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। सोमवार को नौ संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मरने वालों में दो महिलाएं और सात पुरुष हैं। 147 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसके साथ ही कोरोना ने जिला कारागार में भी दस्तक दे दी है। सोमवार को चार कर्मचारी, दो बंदी रक्षक और 34 बंदी संक्रमित मिले। जिले में कोरोना पॉजिटिव 10993 हो गए हैं, उसमें से 333 की मौत हो चुकी है, जबकि 6474 स्वस्थ हो चुके हैं। अब एक्टिव केस 4186 हो गए हैं।

सीएमओ डॉ. अनिल कुमार मिश्रा के मुताबिक कोरोना से नौ मरीजों की मौत हुई है, उसमें दो महिलाएं भी हैं। मंधना निवासी 65 वर्षीय महिला और प्रमोद निवासी 75 वर्षीय महिला हैं, जो हाइपरटेंशन, हाइपोथायरॉइडिज्म और निमोनिया से पीडि़त थीं। इसी तरह कौशलपुरी निवासी 78 वर्षीय पुरुष, लाजपत नगर निवासी 71 वर्षीय पुरुष, माल रोड निवासी 68 वर्षीय पुरुष, रतनलाल नगर निवासी 57 वर्षीय पुरुष, यशोदा नगर निवासी 60 वर्षीय पुरुष, हंसपुरम निवासी 59 वर्षीय पुरुष व लाल बंगला निवासी 29 वर्षीय युवक हैं, जो मधुमेह हाइपरटेंशन किडनी की बीमारी से पीडि़त थे। इनमें से छह की मौत हैलट अस्पताल, एसपीएम हॉस्पिटल व जीटीबी हॉस्पिटल में एक-एक में हुई है। वहीं, दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जेल में दो बंदी रक्षकों समेत 40 संक्रमत

जिला जेल में दो बंदी रक्षकों समेत 40 अन्य कर्मियों के संक्रमित होने से खलबली मच गई है। बंदियों को जेल में ही आइसोलेट किया गया है। साथ ही जेल में अस्थायी कोविड अस्पताल बनाने का फैसला किया गया है। जेल में कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए चौबेपुर में अस्थायी जेल बनाई गई है। यहां 14 दिन तक रखने के बाद ही बंदियों को जिला कारागार भेजा जा रहा था।

इतना ही नहीं जिला कारागार में नए आने वाले बंदियों को पहले दो बैरकों में पांच और नौ दिन रखकर पुराने बंदियों के पास तक भेजा जाता है। जेल में 14 अगस्त को एक बंदी की तबीयत बिगड़ी और उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद हुई जांच में 40 और लोग पॉजिटिव निकले। इसमें 34 बंदी हैं, जबकि चार रीडर और दो बंदी रक्षक हैं। कारागार महानिदेशक आनंद कुमार ने बताया कि जिला कारागार में बंदी, बंदी रक्षक व कर्मचारियों समेत 40 कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमण को काबू में करने की कोशिश हो रही है।

शहर के बड़े कारोबारी भी संक्रमित

जेल में बंद शहर के एक बड़े कारोबारी जिन्हें पिछले दिनों ईडी ने गिरफ्तार किया था, वह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराए जाने की सूचना है। जेल में इस समय 2500 से अधिक बंदी और 200 से अधिक बंदी रक्षक व जेल स्टाफ हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker