बड़ी खबर: दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.73 रुपये लीटर पहुची
देश में पेट्रोल के दाम में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी की गई है. सोमवार को पेट्रोल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.73 रुपये लीटर हो गई है. हालांकि डीजल की कीमत में कोई बढ़त नहीं की गई है.
इसके पहले रविवार को 47 दिन की विराम के बाद पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी. रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 80.57 रुपये लीटर था.
अगर देश के प्रमुख महानगरों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 80.73 रुपये लीटर और डीजल 73.56 रुपये लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 87.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.11 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 82.30 रुपये और डीजल 77.06 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नै में पेट्रोल 83.87 रुपये और डीजल 78.86 रुपये लीटर है. इसी तरह एनसीआर की बात करें तो नोएडा में पेट्रोल 81.34 रुपये और डीजल 73.87 रुपये लीटर है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं.
इस बीच खबर है कि जून के मुकाबले जुलाई में ईंधन की खपत में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. जुलाई 2020 में ईंधन खपत गिरकर 15.67 मिलियन टन पर आ गई. जुलाई- 2019 की तुलना 11.7 फीसदी की गिरावट आई है, पिछले साल समान अवधि में 17.75 मिलियन टन ईंधन की खपत हुई थी.
गौरतलब है कि हाल में ही दिल्ली में डीजल पर वैट को 30 फीसदी से घटाकर 16.75% फीसदी कर दिया गया है. इसकी वजह से दिल्ली में भी डीजल सस्ता हो गया है, नहीं तो यहां पहले देश में सबसे महंगा डीजल था और पेट्रोल से भी इसका रेट ज्यादा था.