हमीरपुर : जल निकासी मार्ग ठप होने से घरों में घुसा पानी
एक मकान ढहा
भरुआ सुमेरपुर। बुधवार को सुबह पूरे क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश ने जमकर कहर बरपाया.
सुमेरपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत बिलहडी में जल निकासी का मार्ग बंद होने से कई घरों में पानी घुस गया और एक कच्चा रिहायशी मकान ढह गया.
ग्राम पंचायत बिलहडी के रामस्वरूप प्रजापति, राजेन्द्र प्रजापति, राघवेंद्र प्रजापति, कृष्ण कुमार, रामस्वरूप, रामजानकी आदि ने बताया कि गांव के रामबहादुर प्रजापति ने अपने घर के पास बनी पुलिया को जाम कर दिया है.
इस वजह से उनके घरों में बारिश का पानी घुस गया है. जिस कारण रामस्वरूप का कच्चा मकान भी ढह गया.
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने पीडब्ल्यूडी की सरकारी पुलिया से जल निकासी का मार्ग बंद कर देने की शिकायत पुलिस से भी की थी.
परंतु समाधान न होने और तेज बारिश के विकराल रूप ने समस्या पैदा कर दी है.
जल निकासी का मार्ग बंद होने से उनके घरों में पानी घुसा है.
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान जयवीर सिंह से जल निकासी की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।