हमीरपुर : दरवाजे पर बनी नाली में लघुशंका करने पर चटकी लाठियां
भरुआ सुमेरपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम इंगोहटा में तड़के घर के दरवाजे पर लघुशंका करने के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठियां चटकी.
इस घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के सिर फट गए. एक पक्ष ने थाने में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
दूसरे पक्ष ने अभी तक तहरीर नहीं दी है. दोनों पक्षों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है.
इंगोहटा में सुबह 6 बजे घर के बाहर नाली पर एक दिव्यांग के लघुशंका करने के कारण गांव के निवासी कालीप्रसाद व शिवप्रसाद के मध्य विवाद हो गया.
वाद विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडों से लैस होकर घरों से बाहर आ गए और एक दूसरे पर हमला बोल दिया.
दोनों पक्षों के मध्य जमकर लाठियां चटकने के साथ ईट पत्थर भी चले. इस घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के सिर फट गए.
सभी को उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. हालत गंभीर होने पर सभी को सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
पुलिस ने शिवप्रसाद की तहरीर पर गांव के काली प्रसाद, अजय कुमार, विनय कुमार, शांति देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
काली प्रसाद की तरफ से अभी तक किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है.
बताते हैं कि काली प्रसाद की तरह के लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।