हमीरपुर : गांव में घूमकर सपा पार्टी के आवाहन पत्र से ग्रामीणों को कराया अवगत
भरुआ सुमेरपुर। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर सपाइयों ने सुमेरपुर क्षेत्र के ग्रामों में भ्रमण करके समाजवादी पार्टी की नीतियों से ग्रामीणों, किसानों, बेरोजगारों, युवाओं, छात्रों को रू-ब-रू कराते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के साथ पंचायत चुनाव में सहयोग की अपील की.
पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने क्षेत्र के ग्राम मुण्डेरा, परेहटा, टोला का भ्रमण करके राष्ट्रीय अध्यक्ष का आवाहन पत्र ग्रामीणों किसानों बेरोजगारों युवाओं छात्रों को वितरित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के साथ पंचायत चुनाव में सहयोग की अपील की.
इस मौके पर सपा व्यापार सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष नंदकिशोर शिवहरे, जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता चन्दू, सोनू शिवहरे, सत्येन्द्र द्विवेदी, शिवस्वरूप द्धिवेदी, शिवनायक यादव, राज द्धिवेदी, राजकिशोर तिवारी, शिवगोपाल यादव, राजेश यादव, वेदप्रकाश शुक्ला, उपाध्यक्ष राजकरन पाल, शौखीलाल निषाद ब्लाक अध्यक्ष मौदहा, जिला सचिव शिवस्वरूप दुबे आदि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।