हमीरपुर : खंबे गाड़ने के बाद केबल रास्ते में डाल कर नदारद हुई संस्था
भरुआ सुमेरपुर। नंगे तार उतारकर केबिल डालकर आपूर्ति देने की योजना के तहत सुमेरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत उजनेडी में कार्यदाई संस्था केबिल रास्ते में डालकर पिछले 6 माह से लापता है.
ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने रास्ते में पड़े केबिल को खंभों में लगवाने की जहमत नहीं उठाई है.
ग्राम पंचायत उजनेडी के प्रधान रविशंकर वर्मा ने बताया कि पंचायत के जिस इलाके में बिजली नहीं थी.
उस इलाके के साथ पूरे गांव में केविल डालने का कार्य 6 माह पूर्व शुरू किया गया था.
खंभे गाड़ने के बाद केबिल को रास्ते में डाल दिया गया जो पिछले 6 माह से रास्ते में पड़ी हुई है.
ग्राम प्रधान ने बताया कि मामले से पौथिया सब स्टेशन के अवर अभियंता के साथ एसडीओ आदि को अवगत कराया गया है.
परंतु किसी ने इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया है. केबिल आम रास्ते में पड़ी होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।