हमीरपुर : अन्ना गोवंश के चरवाहों का भुगतान राज्य वित्त से करें प्रधान : जिलाधिकारी
भरुआ सुमेरपुर। ग्राम प्रधानों के साथ जिलाधिकारी की वीडियो कांफ्रेंसिंग में स्वच्छ भारत मिशन, कोविड-19 के साथ अन्ना गोवंश संरक्षण पर विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए.
संरक्षित अन्ना गोवंश को चराने के लिए 30 पशुओं पर एक चरवाहा रखकर इसकी मजदूरी का भुगतान राज्य वित्त की धनराशि से करने के लिये निर्देशित किया गया.
सुमेरपुर विकास खंड कार्यालय के सभागार में आयोजित ग्राम प्रधानों की बैठक को जिला अधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायतों में गंदगी नहीं होनी चाहिए.
जल निकासी के ठोस प्रबंध किए जायें. कोविड-19 से बचाव के लिए पंचायतों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जाये. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि अन्ना गोवंश प्रत्येक दशा में संरक्षित होना चाहिए.
संरक्षित गोवंश को चराने के लिए 30 पशु पर एक चरवाहा की तैनाती करके मजदूरी का भुगतान राज्य वित्त से किया जाए.
ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द अशोक सचान व अवधेश कुमार यादव ने भूसे के बकाया भुगतान की मांग रखी.
साथ ही पारित किए गए भुगतान कराने की मांग की. जिस पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
बैठक में रामबिहारी कुशवाहा, पंकज सिंह तोमर, अरविन्द गुप्ता, रविशंकर वर्मा, जयवीर सिंह, कमलेश निषाद, लाला प्रधान आदि सभी प्रधान मौजूद रहे।