हमीरपुर : राखी बांधने आई बहन व उसकी मां को रंजिश में पीटा

भरुआ सुमेरपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम पत्योरा में भाई को राखी बांधने आई बहन को पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया.
बचाने आई मां को भी लाठी-डंडों से मारा पीटा. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है.
घाटमपुर कोतवाली के बिहूपुर निवासी किशनिया अपने भाई को राखी बांधने अपने मायके पत्योरा आई थी.
सोमवार को देर शाम यह घर के दरवाजे पर पंहुची ही थी कि तभी पुरानी रंजिश में पड़ोसी रमाला व चुनबदिया ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया.
बचाने आई मां रामसखी को भी मारपीट में गंभीर चोटें लगी हैं. पुलिस ने रमाला व चुनबदिया के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है.
इसी तरह सुमेरपुर थाना क्षेत्र के मौहर गांव में घर के दरवाजे पर बैठे पिता-पुत्र को पड़ोसी रामबरन, पिन्टू, रामशरण व रवि ने गाली गलौज करके जमकर मारा पीटा. जिससे उसके सिर व पैरों मे गंभीर चोटे लगी हैं.
सभाजीत की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट का अभियोग दर्ज किया गया है. घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराया गया है।