हमीरपुर : करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत
घर में बोर्ड ठीक करते समय हुआ हादसा

भरुआ सुमेरपुर। कस्बे में नगर पंचायत कार्यालय के पीछे बिजली मिस्त्री की घर में बिजली का बोर्ड चेक करते समय करंट लग जाने से दर्दनाक मौत हो गई.
इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. बीती रात सुमेरपुर नगर पंचायत कार्यालय के पीछे रहने वाला बिजली मिस्त्री मुशीर खान 43 वर्ष घर में बिजली का बोर्ड ठीक कर रहा था.
उसी समय अचानक बिजली आ जाने से लगे करंट से अचेत होकर गिर पड़ा. परिजन आनन-फानन में इसको उठाकर उपचार के लिए पीएचसी ले गए.
यहां पर डॉक्टरों ने इसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है.
मृतक बिजली मिस्त्री की पत्नी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।