हमीरपुर : हाथ में तमंचा लेकर डीजे पर थिरके के युवक का वीडियो वायरल
पुलिस टीम का गठन कर के युवाओं की गिरफ्तारी शुरू
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टेढा में एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में सुमेरपुर कस्बे के कुछ युवाओं ने हाथ में तमंचा लेकर डीजे पर जमकर धमाल मचाते हुए तमंचे पर डिस्को के जुमले को सच कर दिया.
युवाओं के इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया है. जिस पर थानाध्यक्ष ने टीम का गठन करके युवाओं की धरपकड़ शुरू कर दी है.
पुलिस की कार्यवाही से कस्बे से लेकर टेढा गांव तक हड़कंप मच गया है. थानाध्यक्ष का दावा है कि सभी को चिन्हित कर लिया गया है.
शाम तक सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. शनिवार को देर रात कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर तमंचा हाथ में लेकर डांस करने का वीडियो जारी कर दिया.
वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वीडियो की सत्यता की जांच शुरू की गई.
पुलिस की जांच पड़ताल के बाद पता चला कि वीडियो सुमेरपुर थाना क्षेत्र में आयोजित एक जन्मदिन पार्टी का है. जिसमें कस्बे के पैलानी मार्ग में रहने वाले युवक हाथ में देसी तमंचा लेकर डांस कर रहे हैं.
तमंचा किसका है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि युवकों की शिनाख्त हो गई है.
युवकों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी है. टीम छापा मारकर युवकों को गिरफ्तार करने में जुटी है.
शाम तक तमंचा लहराते डांस करने वाले युवकों को गिरफ्तार करके मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा. युवकों का यह वीडियो कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है।