सुशांत सिंह राजपूत अपनी आखिरी फिल्म दिल बेचारा जिंदगी को जिंदादिली से जीना सिखा गये
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में अब न हो लेकिन वह अपने टैलेंट के कारण हमेशा लोगों के दिलो में जिंदा रहेगें। सुशांत ने 24 जुलाई को अपने नाम किया। ये वो दिन था जब सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा को हॉटस्टार पर रिलीज किया गया। इस फिल्म को देखने के लिए आपके एक रुपये भी नहीं खर्च करने है इसे आप बिलकुल फ्री में हॉटस्टार पर देख सकते हो। दिल बेचारा फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म को सभी के लिए उपलब्ध कराकरए इस तरह एक सुपरस्टार को श्रद्धांजलि दी है।
दिल बेचारा को रिलीज के दिन रिकॉर्ड तोड़ संख्या में देखा गया है। सुशांत की ये लोकप्रियता उन लोगों के मुंह पर जोरदार थप्पड़ है जो टैलेंट में नहीं बल्कि चाटने और चटवानें में विश्वास रखते हैं। सुशांत ने फिल्म में अपने एक्प्रेशन और स्माइल से लोगों की आंखें भींगो दी। 1 घंटे 40 मिनट की फिल्म में सुशांत अपनी स्माइल से आपकों बार.बार मुस्कुराने पर मजबूर करते रहेगें। फिल्म के आखिरी 15 मिनट आपको रोने के लिए मजबूर कर देंगे। फिल्म ज्ीम थ्ंनसज प्द व्नत ैजंते का अडप्टेशन हैं। जिसे कुछ बदलाव के साथ बनाया गया है।फिल्म की कहानी किजी बासू ;संजना साघीद्ध के एक डायलॉग से शुरू होती है। जिसमें वह कहती है ष्एक था राजा एक थी रानी दोनों मर गये खत्म कहानीष् ये कहानी कभी अच्छी नहीं लगती लेकिन सच यहीं होता है।
फिल्म की भी कहानी यहीं है किसी बासू थाइरॉयड कैंसर से पीड़ित है एक ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे अपनी बची हुई जिंदगी को जी रही है। जिंदगी और मौत के खेल में किजी काफी उलझी हुई है वह एक नॉर्मल जिंदगी जीना चाहती है लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ नहीं जी सकती। एक दिन किजी की जिंदगी में एक दिलखुश लड़के मैनी ; सुशांत सिंह राजपूतद्ध की एंट्री होती है जो किजी बासू को मौत के डर के साये के बीच भी शानदार तरीके से जिंदगी जीना सिखाता है। दोनों प्यार में पड़ जाते हैं। किसी एक सिंगर अभिमन्यु ;सैफ अली खानद्ध की बहुत बड़ी फैन होती है
जिसने अपना एक गाना अधूरा छोड़ दिया और गायब हो गया। किजी जानना चाहती है कि आखिर ये गाना उन्होंने पूरा क्यों नहीं किया। किजी एक बार सिंगर अभिमन्यु से मिलना भी चाहती है एक दिन सिंगर किजी के मेल का रिप्लाई करता है और कहता है कि अगर कभी पेरिस आओ तो मिलना जरुर। बस फिर क्या मैनी और किजी परिस के लिए तैयार हो जाते है। किजी को इस हालत में डॉक्टर मना करते है लेकिन वह नहीं मानती और मैनी ए किजी और किजी की मां पेरिस पहुंच जाते हैं।
किजीए मैनी के साथ सिंगर अभिमन्यु से मिलती है जो कि अपने प्यार के खो जाने के कारण पागल हो चुका होता है। इसी कारण उसने अपना गाना पूरा नहीं किया। पेरिस में ही किजी अपने प्यार का इजहार मैनी ;सुशांत सिंह राजपूतद्ध से करती है लेकिन सुशांत को एक बेहद खतरनाक बीमारी होती है इसके बाद क्या होगा वो आप सोचना भी नहीं सकोगे। जिंदगी को जिंदादिली से जीना चाहते हो तो एक बार दिल बेचारा जरुर देखों। आपको मदद करेगी।