PM मोदी ने पानीपत की कृतिका नांदल से मन की बात कार्यक्रम के जरिये की बात, कृतिका बोली- मुझे डॉक्टर बनना है सर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में देशभर के बच्चों से बात की, जिन्होंने अलग-अलग परीक्षाओं में अच्छे अंक अर्जित किए। इसी कड़ी में पीएम ने सबसे पहले हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना कस्बे के महराणा गांव की कृतिका नांदल से बात की, जिसने अभी 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उसने मेडिकल स्ट्रीम में 96 फीसदी नंबर अर्जित किए थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कृतिका को फोन किया और सबसे पहले बधाई दी। इसके बाद उन्होंने उसने पूछा कि इतने अच्छे नंबर लाकर कैसा लग रहा है। कृतिका ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। परिवार वालों को गर्व महसूस हो रहा है।
- पीएम मोदीः इतने अच्छे नंबर लेकर कैसा लग रहा है?
- कृतिकाः सर, बहुत अच्छा लग रहा है। परिवारवालों को भी गर्व महसूस हो रहा है।
- पीएम मोदीः आपकी सबसे बड़ी प्रेरणा कौन है?
- कृतिकाः सबसे बड़ी प्रेरणा मेरी मम्मी है।
- पीएम मोदीः वाह, तो अपनी मम्मी से क्या सीख रही हैं?
- कृतिकाः सर, उन्होंने अपनी जिंदगी में इतनी मुश्किलें देखी हैं, फिर भी वे इतनी बोल्ड और स्ट्रॉग हैं। उन्हें देख-देखकर इतनी प्रेरणा मिलती है कि मैं भी उनके जैसी बनूं।
- पीएम मोदीः मां कितनी पढ़ी हुई हैं?
- कृतिकाः सर, बीए किया हुआ है।
- पीएम मोदीः मां आपको सिखाती भी होगी?
- कृतिकाः जी, मां सिखाती हैं, दुनियादारी के बारे में बताती हैं।
- पीएम मोदीः मां डांटती भी होंगी?
- कृतिकाः जी सर, डांटती भी हैं।
- पीएम मोदीः बेटा, आप आगे क्या करना चाहते हैं?
- कृतिकाः सर मैं, डॉक्टर बनना चाहती हूं। एमबीबीएस।
- पीएम मोदीः डॉक्टर बनना आसान नहीं है, डॉक्टर तो आप बन जाओगे, डिग्री तो प्राप्त कर लेंगे, क्योंकि आप बड़े तेजस्वी हो, लेकिन डॉक्टर का जीवन बड़ा समर्पित होता है। डॉक्टर रात को भी सो नहीं सकता है, कभी रात में भी मरीज का फोन आता है, अस्पताल से फोन आ जाता है, उसे दौड़ना पड़ता है। ऐसे 24 घंटे, 365 दिन डॉक्टर की जिंदगी लोगों की सेवा में लगी रहती है। खतरा भी रहता है। आजकल बीमारी है।
- पीएम मोदीः कृतिका क्या आप कोई खेलकूद खेलती हैं क्या?
- कृतिकाः सर वॉस्केटबॉल खेलते थे।
- पीएम मोदीः आपकी ऊंचाई कितनी है?
- कृतिकाः सर, 5 फीट 2 इंच है।
- पीएम मोदीः चलिए, कृतिका अपनी माता को मेरा प्रणाम कहिए और मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई।