हमीरपुर : बरुआ में मछली पकड़ने के विवाद में दो पक्ष भिड़े
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआ में मछली पकड़ने के विवाद में दो ठेकेदार आपस में भिड़ गए.
एक पक्ष के 3 लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ग्राम बरुआ निवासी छोटेलाल ने बताया कि वह मछली ठेकेदार है. गांव का विजयपाल भी मछली पकड़ने का कार्य करता है.
शनिवार को सुबह वह यमुना नदी किनारे शौच के लिए गया था.
तभी विजयपाल ने अपने साथी रामराज व रामखिलावन के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से जमकर पीटा.
जिससे उसका सिर फट गया और शरीर में गंभीर चोटें लगी हैं.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।