हमीरपुर : सिसोलर थानाध्यक्ष बने विनोद
मौदहा। करीब दस महीने तक सिसोलर थाना प्रभारी पर रहे निरीक्षक उमापति मिश्रा का एसपी श्लोक कुमार ने इसी पद पर जलालपुर थाना तबादला किया है।
सोमवार को लोगों ने फूल माला से उनका स्वागत विदाई दी। जलालपुर थानाध्यक्ष रहे निरीक्षक विनोद कुमार राय को सिसोलर थानाध्यक्ष बनाए गए हैं।
ग्राम प्रधान सिसोलर विजय शंकर प्रजापति सहित अन्य ग्रामीणों ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक के वाचक रहे निरीक्षक केएन सिंह को पैरवी व सम्मन सेल का प्रभारी बनाया है। जबकि निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप को एसपी ने अपना वाचक नियुक्त किया है।