हमीरपुर : पांच सौ फलदार पौधे रोपे
मौदहा। पर्यावरण बचाव के साथ पौधरोपण के संकल्प के साथ एमआईएम के नेता बुंदेलखंड प्रभारी आतिफ मुबीन उर्फ राका ने 500 फलदार पौध लगाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने के लिए अपने साथियों सहित यह संकल्प दोहराया।
कहा कि वह कोशिश करेंगे कि इसके लिए और जागरूकता पैदा हो। कहा कि अमर उजाला की मुहिम को वह आगे बढ़ाएंगे और लोगों को जागरूक भी करेंगे।
इस मौके पर मजलिस के जिला विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हनीफ एडवोकेट, कबीर अहमद, जावेद प्रोफेसर, बव्वा यादव, फरीद अहमद, रऊफ उद्दीन सहित मजलिस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।