बीजेपी राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है: रणदीप सुरजेवाला
राजस्थान में जारी राजनीतिक लड़ाई अब कोर्ट के दरवाजे तक पहुंच गई है. गुरुवार को सचिन पायलट गुट की ओर से विधानसभा स्पीकर के नोटिस के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट का रुख किया गया.
अदालत में कुछ देर तक सुनवाई हुई और नोटिस को रद्द करने की मांग की गई. आज फिर दोपहर एक बजे इस मामले में सुनवाई होनी है.
आज एक बार फिर कांग्रेस की ओर से बीजेपी पर निशाना साधा गया और ऑडियो के बारे में बताया गया.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज बीजेपी राजस्थान की सरकार गिराने की कोशिश कर रही है, इसके कुछ ऑडियो भी सामने आ रहे हैं.
जिसमें राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस नेता भंवरलाल शर्मा और बीजेपी नेता संजय जैन की बातचीत के बारे में बताया.