हमीरपुर : जिले में कोरोनावायरस ने पसारे अपने पांव
स्टाफ नर्स व संक्रमित महिला की बहू समेत चार की रिपोर्ट पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित के संपर्क में आने वालों की जांच कर सैंपल भेजा
हमीरपुर। जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
जिला महिला अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड में तैनात एक स्टाफ नर्स व राठ क्षेत्र के खड़ाखर गांव में पांच दिन पूर्व संक्रमित हुई महिला की बहू सहित मौदहा में दो वृद्धों की रिपोर्ट गुरुवार की सुबह पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में सभी स्टाफ कर्मियों की जांच कर वार्ड को सील कर दिया है। साथ ही चारों संक्रमितों को बांदा मेडिकल कालेज भेजा गया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम स्टाफ नर्स सहित अन्य संक्रमितों के मोहल्ले में पहुंचकर पालिका कर्मियों द्वारा सैनिटाइज कराया जा रहा है।
उधर पालिका कर्मियों ने मोहल्ले में साफ सफाई शुरू कर की है। जिले में अब तक कुल 134 संक्रमित केस हो चुके हैं। वहीं अब तक एक्टिव केस 53, निगेटिव 81 हो चुके हैं।
जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शहर में कोरोना ने अपने पैर फैलाना शुरू कर दिए हैं।
सीएमओ डा.आरके सचान ने बताया कि जिला महिला अस्पताल के बना एनआईसीयू वार्ड में तैनात एक स्टाफ नर्स की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है। जि
बांदा मेडिकल कालेज भेजा गया है। सीएमओ ने कहा कि वार्ड में भर्ती मरीज व स्टाफ कर्मियों की जांच कर सैंपल लिए जा रहे हैं।
राठ प्रतिनिधि के अनुसार मझगवां थाने के खड़ाखर गांव में पांच दिन पहले एक महिला कोरोना संक्रमित मिली थी।
जिसके बाद उसके परिवारीजनों के सैंपल जांच को भेजे थे। एसडीएम अशोक यादव ने बताया कि संक्रमित महिला की 22 वर्षीय बहू भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। स्वा
टीम घर घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है। लोगों द्वारा सैंपल देने में आनाकानी करने पर पुलिस को मौके पर बुलाया गया है।
गांव को सैनिटाइज करा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मौदहा प्रतिनिधि के अनुसार कस्बा के एक वृद्ध का इलाज कानपुर हैलट अस्पताल में चल रहा था।
जिसकी जांच रिपोर्ट कानपुर से गुरुवार को पॉजिटिव आई है। साथ ही एक स्वास्थ्य कर्मी का पिता संक्रमित पाया गया है।
सीएमओ ने कहा कि दोनों संक्रमितों के परिवार के सैंपल लेकर मोहल्ले को कांटेंमेंट घोषित कर दिया गया है।
साथ ही संक्रमित के परिवार व संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कर सैंपल भेजे जा रहे हैं।