शत प्रतिशत सीडिंग पर बीडीओ सम्मानित
भरुआ सुमेरपुर। दो माह की निश्चित अवधि में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के शत-प्रतिशत आधार सीडिंग कराने पर मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी सुमेरपुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
शासन ने 2 माह पूर्व सुमेरपुर विकासखंड क्षेत्र की 57 ग्राम पंचायतों में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य पूरा करने के लिए 11349 पात्रों के आधार सीडिंग का कार्य सौंपा गया था।
सुमेरपुर के खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ के कुशल प्रबंधन से यह कार्य समय अनुसार सम्पन्न कर दिया गया।
शत-प्रतिशत फील्डिंग कार्य पूर्ण होने पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य ने सुमेरपुर खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।