MCC के 233 साल में पहली बनने जा रही महिला अध्यक्ष इंग्लैंड की पूर्व कप्तान क्लेयर कोनोर

इंग्लैंड की पूर्व कप्तान क्लेयर कोनोर (Clare Connor) मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के 233 साल के इतिहास में पहली महिला अध्यक्ष बनने जा रही हैं, जो श्रीलंका के कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) की जगह लेंगी.

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) में महिला क्रिकेट की प्रबंध निदेशक कोनोर के नामांकन का ऐलान खुद संगकारा ने बुधवार को आमसभा की सालाना बैठक में किया जो वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई थी.

कोनोर अगले साल 1 अक्टूबर को पद संभालेगी लेकिन क्लब के सदस्यों की मंजूरी पहले जरूरी है. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण संगकारा का कार्यकाल एक साल के लिये और बढा दिया गया था. कोनोर ने कहा, ‘मैं एमसीसी के अगले अध्यक्ष पद के लिये नामित किये जाने पर बहुत खुश हूं . क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब यह सम्मान.’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker