वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में क्वारंटाइन की अवधि को किया पूरा, प्रैक्टिस मैच के लिए तैयार

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में क्वारंटाइन की अवधि को पूरा कर लिया है। 9 जून को विंडीज टीम सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंची थी। 14 दिन तक क्वारंटाइन में बिताने के बाद अब खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरने को तैयार हैं। 8 जुलाई से दोनों देशों के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुआत होनी है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के 14 दिन के आइसोलेशन की अवधि समोवार को पूरी हो गई। अगले महीने से इंग्लैंड के साथ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी मैनचेस्टर में टीम एक वार्मअप मैच के साथ करेगी। इंग्लैंड के दौरे पर पहुंची टीम को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में ही क्वारंटाइन किया गया था।

वेस्टइंडीज की टीम के खिलाड़ियों के प्रैक्टिस की कुछ तस्वीरों को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने शेयर किया है। कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद पहली बार क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है। वेस्टइंडीज विदेशी दौरे पर जाने वाली पहली टीम बनी है।

मंगलवार को वेस्टइंडीज की टीम अपने पहले वार्म अप मैच में खेलने उतरेगी। जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड की 30 सदस्यीय टीम साउथैम्पटन में कोविड 19 के टेस्ट के लिए रिपोर्ट करेगी। ट्रेनिंग ग्रुप को होटल में आइसोलेशन में रखा जाएगा और सभी ज्यादातर वक्त अपने कमरे में ही बिताएंगे। गुरुवार को इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस की शुरुआत करेंगे। जिसे दो टुकड़ों में बांटा गया है। आधी टीम सुबह में जबकी आधी टीम दोपहर में प्रैक्टिस करेगी।

इंग्लैंड की टीम 1 जुलाई को तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलने उतरेगी और इसके बाद पहले टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा की जाएगी। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 8 जुलाई को खेला जाना है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker