हमीरपुर: तमंचा लहरा रहे युवक को पुलिस ने दबोचा
हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे के देवगांव चौराहे में शराब पीकर तमंचा लहराते युवक को पुलिस ने दबोच कर जेल भेज दिया. युवक ने पुलिस को देखकर फायर करने का प्रयास किया. परंतु कारतूस मिस हो जाने से किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई. सुमेरपुर थाना क्षेत्र के देवगांव निवासी लल्लू सिंह बुधवार को शाम के समय किसी कार्य से कस्बे में आया था.
कस्बे में आने के उपरांत इसने शराब पी और गांव जाने के लिए साधन की तलाश में देवगांव चौराहा पहुंचा. यहां पहुंचने के बाद नशे में झूमते हुए असलहा लहराकर प्रदर्शन करने लगा. इससे चौराहे पर भगदड़ मच गई. घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार त्रिपाठी, एस आई शिवदान सिंह घटनास्थल पहुंचे और असलहा लहराकर प्रदर्शन कर रहे युवक को असलहा के साथ दबोच लिया. पुलिस ने युवक को आर्म्स एक्ट मे जेल भेजा है।