हमीरपुर : नोडल अधिकारी ने पीएचसी का किया औचक निरीक्षण
हमीरपुर। जनपद के नोडल अधिकारी ने सुमेरपुर कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करके दवा वितरण, दवा का स्टाक व साफ-सफाई का निरीक्षण किया. इस मौके पर एसडीएम सदर व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व डिप्टी सीएमओ भी मौजूद रहे. पीएचसी की व्यवस्थाएं देखकर नोडल अधिकारी संतुष्ट नजर आए.
जनपद के नोडल अधिकारी नंदलाल सिंह ने दोपहर को सुमेरपुर कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करके मरीजों की स्थिति में दवा का स्टाक तथा वितरण के साथ टेलीमेडिसिन सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने साफ सफाई का अवलोकन किया.
यहां की व्यवस्था से वह काफी हद तक संतुष्ट नजर आए. उन्होंने मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्साधिकारी व डिप्टी सीएमओ डा. राम अवतार निषाद को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी मरीज को परेशानी नहीं होनी चाहिए.
मरीजों को दवा अस्पताल से ही मुहैया कराई जाए. निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर राजेश कुमार चौरसिया, डा.तरुण पाल सहित सभी चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे।