हमीरपुर : मनोनीत सभासदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न
हमीरपुर। शासन द्वारा नामित नगर पालिका परिषद के पांच सदस्यों का सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। एसडीएम ने सभी सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शासन द्वारा नगर के सुभाष बाजार निवासी नीलम भारती, रमेड़ी निवासी रेखा चंदेल, सुभाष बाजार निवासी राधा चौरसिया व हाथी दरवाजा निवासी रवींद्र शुक्ला को सदस्य मनोनीत किया गया है।
सोमवार को नगर पालिका के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में एसडीएम राजेश चौरसिया ने सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में राज्य मंत्री बाबूराम निषाद, नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता, अधिशासी अधिकारी संजीव कुमार शाक्य सहित सभी सभासद व कर्मचारी मौजूद रहे।