हमीरपुर : किशोरी से आरोपी ने किया दुष्कर्म मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
हमीरपुर। खेत स्थित सब्जी की बारी में पानी लगाने गई किशोरी को नाले के पास ले जाकर युवक ने उसके साथ दुराचार कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुराचार व चार पाक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 13 वर्षीय किशोरी खेत में लगी सब्जी की बारी में रविवार की शाम करीब पांच बजे पानी लगा रही थी।
तभी गांव निवासी युवक शेर सिंह उर्फ सुनील पुत्र रामकरन सिंह आया और झांसा देकर किशोरी को खेत के किनारे स्थित नाले में ले गया। जहा उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को जानमाल की धमकी देकर चला गया। घर पहुंच पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई।
तब परिजनों ने कोतवाली जाकर तहरीर दी। चौकी प्रभारी कुछेछा पंकज तिवारी ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व चार पाक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बताया कि पीड़िता का जिला महिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है।