अब इन व्यापारियों को नहीं देना पड़ेगा टैक्स
किसानों को किसी भी मंडी में अब फल व सब्जी बेचने के लिए शुल्क नहीं देना पड़ेगा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण किसानों को सहूलियत देने के लिए शासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है। पहले मंडी में सब्जी बेचने के जाने वाले किसानों को दो फीसदी टैक्स देना पड़ता था।
मंडियों में फल व सब्जी की बिक्री कर किसान अच्छा मुनाफा कमाएं, इसके लिए गोभी, मूली, कद्दू, बैगन, शिमला मिर्च सहित 46 प्रकार की सब्जी और फलों को कर से मुक्त कर दिया गया है।
किसानों को सिर्फ मंडी का विकास शुल्क ही देना पड़ेगा। आलू, टमाटर, प्याज, मिर्ची, अदरक, नींबू लहसुन बेचने वाले किसानों को शुल्क देना पड़ेगा। उप निदेशक उद्यान डॉ.विनीत कुमार ने बताया कि सब्जी व फल लाकर किसान मंडी में उसकी बिक्री करते हैं। इस दौरान शुल्क लगाए जाने से उनको आर्थिक नुकसान होता है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है।