देश में कोरोना मरीजो का आंकड़ा 2,36,657 पहुँचा, अब तक 6,642 लोगों की हो चुकी मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,36,657 हो गई है. जबकि अब तक इस वायरस की वजह से 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात यह है कि अब तक 1,14,073 मरीज रिकवर हुए हैं। यानी  कि उनका इलाज सफल रहा और वो ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इससे पहले शुक्रवार के आंकड़ों में 9,851 नए कोरोना पॉजिटिव केस और 273 लोगों की मौत की बात सामने आई थी।

यानी बीते 24 घंटे में 9,887 नए कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 294 लोगों की मौत हुई है. यानी शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को कोरोना के नए केस और मरने वालों की संख्या में और तेजी आई है।  दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटें में 1,330 नए मामले सामने आए और 25 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना से ये एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा है।

इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 26,334 हो गई है. डेथ ऑडिट कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर 4 मई से लेकर 2 जून तक 33 मरीजों की मौत की लेट रिपोर्टिंग हुई, जिसके चलते अब मरने वालों का आंकड़ा 650 से बढ़कर 708 हो गया है।  दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव केस 15,311 हैं. इसी के साथ होम क्वारनटीन हुए कोरोना मरीज की संख्या बढ़कर 10,255 हो गई है. राजधानी में अबतक कुल 2,41,693 टेस्ट हुए हैं।

संयुक्त राष्ट्र के स्वतन्त्र मानवाधिकार विशेषज्ञों ने भारत सरकार से सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का तत्काल अनुपालन करने का आग्रह किया है जिसमें 10 करोड़ से ज्यादा आन्तरिक प्रवासी कामगारों की सहायता करने की बात कही गई है।  वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण भारत में मार्च में लॉकडाउन लागू किए जाने बाद से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों को पैदल अपने गण्तव्य स्थानों तक पहुंचने के लिए लम्बी यात्राएं करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

त्रिपुरा में 48 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं, सबकी ट्रेवल हिस्ट्री है, यानी कि यात्रा से लौटे थे। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है कि 1026 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 48 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी बाहर से लौटे थे. सरकारी नियमों का पालन कीजिए और सुरक्षित रहिए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker