हमीरपुर : ब्लाक की 56 ग्राम पंचायतों में 936 प्रवासी मजदूरों को दिया गया रोजगार
हमीरपुर: सुमेरपुर विकासखंड क्षेत्र की 56 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के कुल 216 कार्य संचालित हैं. इनमें 8782 मजदूर कार्यरत है. इन कार्यों में 936 प्रवासी मजदूरों से कार्य कराया जा रहा है. विकासखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों में कुल 12365 जॉब कार्ड धारक सक्रिय कामगार है.
अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जितेंद्र कुमार ने बताया कि ब्लाक की 56 ग्राम पंचायतों में कुल 216 कार्य संचालित है. इनमें तालाब खुदाई, चक मार्ग, बंधी निर्माण, खेत समतलीकरण, नाला खुदाई आदि कार्य शामिल है. इन कार्यों में कुल 8782 जॉब कार्ड धारक मजदूरों को कार्य में लगाया गया है. इनमें बाहर से वापस आए 936 प्रवासी मजदूर भी शामिल है.
एपीओ मनरेगा ने बताया कि बारिश में मनरेगा योजना से पंचायतों में वृक्षारोपण आदि के साथ पक्के कार्य कराए जाएंगे. इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है. उन्होंने बताया कि विकासखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों में 22 हजार से अधिक जॉब कार्ड निर्गत हैं. परंतु सक्रिय जॉब कार्ड धारकों की संख्या 12365 ही है. ज्यादातर कामगारों को पंचायतों में कार्य देने की इंतजाम कराए जा रहे हैं।