सीएम योगी का प्रयास ला रहा है रंग
उद्यमियों ने की 5 लाख श्रमिकों और कामगारों की मांग
लखनऊ। पूरे देश में लाकडाउन के चलते लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूरों की प्रदेश में वापसी हुई है। सीएम योगी ने प्रवासी मजदूरों एवं श्रमिकों को रोजगार देने का वादा किया है। इसके लिए हर औद्योगिक संस्थान में रोजगार पैदा करने के लिए सीएम योगी ने औद्योगिक संस्थानों का सर्वे और मैपिंग शुरू करा दी है, उधर यूपी के औद्योगिक संस्थान भी सरकार के प्रयास में साथ निभा रहे हैं। उद्यमियों ने यूपी सरकार के स्किल मैपिंग डेटा बैंक से 5 लाख श्रमिकों और कामगारों की मांग की है।
सीएम का निर्देश निर्देश दिए है कि हर औद्योगिक इकाई में कम से एक 1 से लेकर 10 श्रमिकों के लिए जगह बनाएं
टीम – 11 की बैठक में सीएम योगी तैयार कर रहे श्रमिकों और कामगारों के लिए रोजगार का खाका हर इकाई से सरकार मांग रही है।
- स्क्लिड और नान स्किल्ड मैन पावर की डिमांड उद्योगों को हर तरह की मदद देने में भी जुटे सीएम योगी, अधिकारियों को सीधा निर्देश।
- औद्योगिक संस्थानों में तेजी से शुरू कराएं काम, सप्लाई चेन क्लियर कराने और बाकी सरकारी सहूलियतों में उद्यमियों को दें पूरा सहयो
- उद्योगों को चलाने में मदद देने के साथ ही सरकार मांग रही है हर छोटी और बड़ी सभी उद्यम इकाई से मैन पावर की डिमांड।
- औद्योगिक इकाईयों में श्रमिकों व कामगारों के लिए अप्रेंटिस और ट्रेनिंग का भी इंतजाम कर रही योगी सरकार।
- अप्रेंटिस के दौरान सरकार और औद्योगिक समूहों से अप्रेंटिस भत्ता दिलाने की भी योजना।
- पांच लाख के उत्साहवर्धक आंकड़ों से आई मैन पावर की पहली मांग यूपी में शुरू हुई श्रमिकों, कामगारों और युवाओं के उद्योगों में सेवायोजन की प्रक्रिया।