हमीरपुर : कलियुगी युवक ने वृद्ध चाचा की पत्थर से कुचलकर की हत्या, गिरफ्तार
राठ हमीरपुर। राठ कोतवाली क्षेत्र के नंदना गांव में कलियुगी युवक ने अपने ही वृद्ध चाचा को पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। सोमवार को इस घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस अभी शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्यवाही में लगी है।
राठ कोतवाली क्षेत्र के नंदना गांव निवासी परमेश्वरी दयाल राजपूत (65) पुत्र कंधीलाल अपने खेत में सब्जी की फसल किये था। रविवार की रात वह घर से खाना खाकर अपने निजी नलकूप पर सोने चले गया था। वह गर्मी के कारण अमरूद के पेड़ के नीचे चारपाई डालकर सो गया था तभी भतीजे देव सिंह पुत्र दयाशंकर राजपूत ने पत्थर से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
हत्या की इस वारदात की जानकारी आज सुबह परिजनों को तब हुयी जब मृतक का पुत्र एलेन्द्र नलकूप में चार्जिंग पर लगा अपना ई-रिक्शा लेने गया था। इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है।
घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल कप रही है। मृतक के पुत्र एलेन्द्र के आरोप पर आरोपित देव सिंह को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आज दोपहर बताया कि इस घटना में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से खून से सनी ईट भी बरामद कर ली गयी है। मामले की जांच करायी जा रही है।