इस राज्य ने बढ़ाया दो हफ्ते का लॉकडाउन
लॉकडाउन बढ़ाने वाला पहला राज्य बना पंजाब
चंडीगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरे देश में 25 मार्च से लॉकडाउन है। लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को पूरा हो रहा है पर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने लॉकडाउन को दो हफ्ते आगे बढ़ाने का फैसला किया है। मतलब तीन मई के बाद भी यहां लॉकडाउन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों की सहूलियत के लिए चार घंटे रोजाना छूट दी जाएगी। सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लोग जरूरी सामानों की खरीददारी, सब्जी की खरीददारी कर सकते हैं।
हालांकि इस दौरान भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना होगा और फेस मास्क पहनना होगा। बीते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की थी। ऐसे में पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है जिसने तीन मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ले लिया है।