जानिये क्या हो सकता है 3 मई के बाद मोदी का प्लान
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरे देश में 25 मार्च से लाकडाउन चल रहा है ऐसे में हर व्यक्ति के दिमाग में बस एक ही सवाल है की 3 मई के बाद प्रधानमन्त्री मोदी का क्या प्लान है। उम्मीद है पीएम मोदी के निर्देश पर अगले कुछ दिन ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स सारे सीएम से बात करेंगे। इसके बाद सीएम की पीएम मोदी के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्रणा होगी। केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि उनकी ओर से गठित टीम राज्यों के अधिकार में दखल नहीं देगी।
इस समय देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में कुल 18601 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 1336 नए मामले सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हो चुकी है। ये 24 घंटे में ये अब तक का सबसे ज्यादा मौतों का आंकड़ा है। वहीं रिकवरी रेट भारत में बेहद अच्छी है और अब तक 3252 लोग ठीक हो चुके हैं। देश इस वक्त लॉकडाउन 1.0 से निकलकर 2.0 में चल रहा है।
भारत अन्य देशों के मुकाबले कोरोना से लड़ाई में काफी बेहतर है और ऐसा संभव सुपर एक्टिव मोदी के महामंत्र और उनके सुपर फास्ट फैसलों से हो पाया है। जानकारी के अनुसार सबसे पहले आर्थिक गतिविधियों को खोला जाएगा और आखिर में स्कूल.कॉलेज और दूसरे शिक्षण संस्थान खुलेंगे। 3 मई के बाद जनोपयोगी दुकानों को भी कुछ शर्तों के साथ राहत दी जा सकती है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी मुंबई, दिल्ली, नोएडा, इंदौर जैसे इलाकों पर खास निगरानी रखी जाएगी। यहां लॉकडाउन के कुछ नियमों का फिलहाल पालन होगा।