वीजा और प्रायोजन मिलने के बावजूद कोरोना वायरस के कारण जर्मनी नहीं जा सकी दुती चंद
भारत की फर्राटा क्वीन दुती चंद के लिए ओलंपिक का टिकट कटाना मुश्किल हो गया है. कारण कोविड-19 महामारी के कारण वह जर्मनी में अभ्यास सह प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पा रही हैं. दुती को जर्मनी में दो मार्च से ओलंपिक क्वालिफायर में भाग लेना था लेकिन वीजा और प्रायोजन मिलने के बावजूद वह कोरोना वायरस के कारण नहीं जा सकीं.
जंहा इस बात को लेकर दुती ने कहा, ‘मुझे जर्मनी में दो मार्च से अभ्यास सह प्रतिस्पर्धा में भाग लेना था. मुझे यूरोप में कुछ अच्छी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना था ताकि ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर सकूं. लेकिन कोरोना वायरस के कारण मेरी योजनाओं पर पानी फिर गया. मैंने वीजा और बाकी यात्रा दस्तावेज बना लिए थे. मैं जर्मनी जाने को तैयार थी कि मुझे वहां से संदेश मिला कि कोरोना के कारण मैं वहां नहीं आऊं. मैं बहुत निराश हूं.’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पूछने पर कि जुलाई-अगस्त में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने का उन्हें कितना यकीन है, उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता. मुझे लगता है कि मैं क्वालिफाई नहीं कर सकूंगी. ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करना कठिन है क्योंकि क्वालिफिकेशन मार्क 11.15 सेकंड है. यूरोप में प्रतिस्पर्धा कड़ी होती है जो वहां संभव नहीं है.’