अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के मजबूत उम्मीदवार है डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा और इलिनोइस से प्राइमरी चुनाव जीतकर नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की संभावना को मजबूती दी है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव इस साल 3 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इस क्रम में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से ट्रंप की उम्मीदवारी तय है।
फ्लोरिडा और इलिनॉइस में प्राइमरी चुनाव में अमेरिका के मौजूद डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली है। इसके साथ ही उनके पास 1,276 से ज्यादा प्रतिनिधि हो गए हैं। रिपब्लिकन नेशनल कमेटी की अध्यक्ष रोन्ना मैक्डेनियल ने मंगलवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा,‘राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी का आधिकारिक तौर पर संभावित उम्मीदवार बनने को लेकर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई।’