तुर्की में हुई पहले कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की मौत, 98 लोंग कोरोना वायरस है संक्रमित
तुर्की ने मंगलवार को पहले कोरोना वायरस से संक्रमित की मौत की पुष्टि की है। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने मंगलवार को एक टेलीविजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने कोरोना से पीडि़त पहले रोगी को खो दिया है। पीड़ित व्यक्ति की उम्र 89 वर्ष थी। मृतक में कोरोना वायरस का प्रवेश एक संक्रमित चीनी कर्मचारी के जरिए हुआ। उक्त चीनी कर्मचारी कोरोना से संक्रमित था। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 47 से बढ़कर 98 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्री कोका ने कहा संक्रमित लोगों में से अधिकांश को ठीक कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि हालात नियंत्रण में है। ऐहतियात के तौर पर सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। अफसरों ने कहा कि मस्जिद में सामूहिक नमाज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। देश के सिनेमाघरों और सार्वजनिक स्थलों को बंद कर दिया गया है।