शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ हुआ बंद, 34 शेयर लाल निशान में हुए बंद
कोरोना वायरस को लेकर जारी चिंता के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 810.98 2.58% अंकों की गिरावट के साथ 30,579.09 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 229.10 (-2.51%) अंकों की गिरावट के बाद 8,968.30 पर बंद हुआ।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान में जबकि 34 शेयर लाल निशान में बंद हुए। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 221.5 अंक की बढ़त के साथ 31,611.57 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज मंगलवार को 88 अंक की बढ़त के साथ 9,285.40 पर खुला। सेंसेक्स आज दिन भर के कारोबार के दौरान 31,947.95 अंकों के उच्चतम स्तर तक गया, जबकि एक बार यह गिरकर 30,745.19 अंकों के न्यूनतम स्तर तक कारोबार करते पाया गया।
सेंसेक्स के इन शेयरों में रही तेजी और गिरावट