कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग का शेड्यूल हुआ चेंज, 15 अप्रैल से होगा IPL शुरु
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज अब 15 अप्रैल से होगा, पहले इस टूर्नामेंट का आगाज 29 मार्च से होना था। कोरोना वायरस के चलते टूर्नामेंट को रिशेड्यूल किया गया है। पहले आईपीएल का आगाज 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच मैच के साथ होना था, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना था। अब पहला मैच 15 अप्रैल से खेला जाएगा।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल को रिशेड्यूल करने का फैसला लिया है। इससे पहले दिल्ली सरकार का कोविड-19 (कोरोना वायरस) महामारी के मद्देनजर शहर में आईपीएल मैचों के आयोजन कराने की अनुमति नहीं देने का फैसला सुनाया था।