दुनिया भर की अर्थव्‍यवस्‍था पर पड़ी कोरोना वायरस की मार, शेयर बाजारों में है जारी गिरावट

महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर की अर्थव्‍यवस्‍था प्रभावित हो रही है। विश्‍व भर के शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला जारी है। वहीं, शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार खुलने के साथ ही धराशायी हो गए। निफ्टी खुलने के साथ ही 10 फीसदी टूट गया और 45 मिनट के लिए कारोबार रोक दिया गया। आपको बता दें कि 10 फीसदी से अधिक की गिरावट निफ्टी में दर्ज की गई और इस कारण इसमें लोअर सर्किट लग गया। निफ्टी 966.10 अंक यानी 10.07 फीसद टूटकर 8,624.05 के स्‍तर पर आ गया।

सेंसेक्‍स में भी जबरदस्‍त गिरावट देखी गई। 10.11 बजे यह 10.90% फीसद यानी 3,571.94 अंक टूटकर 29206.20 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्‍स में शामिल सभी शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

लोअर सर्किट के बाद बाजार में बहार

लोअर सर्किट हटने के बाद सेंसेक्‍स और निफ्टी में अब जबरदस्‍त बढ़त देखी जा रही है। 1.38 बजे सेंसेक्‍स 5.86 फीसद या 1920.08 अंकों की बढ़त के साथ 34,698.22 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी भी 5.72 फीसद यानी 548.70 अंकों के उछाल के साथ 10,138.85 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। 12.42 बजे सेंसेक्‍स 3.05 फीसद यानी 1000.96 अंकों की बढ़त के साथ 33,779.10 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी भी 2.87 फीसद या 275.60 अंक बढ़कर 9,865.75 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। 10.50 बजे Nifty 0.66 फीसद यानी 63.35 अंकों की बढ़त के साथ 9,653.50 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, BSE का Sensex भी 0.70 फीसद या 227.83 अंकों के उछाल के साथ 33,005.97 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। कारोबार के दौरान इसने 29,388.97 का निम्‍नतम स्‍तर छुआ था।

81 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

Sensex में शामिल शेयरों का हाल (12:30 बजे)

Nifty50 में शामिल इन शेयरों में दिखी तेजी

10.30 बजे निफ्टी50 में शामिल जिन शेयरों में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई उनमें GAIL 10.76 फीसद, ग्रासिम इंडस्‍ट्रीज 10.74 फीसद, भारती एयरटेल 9.17 फीसद, ULTRACEMCO 2.82 फीसद और सन फार्मा 1.14 फीसद शामिल हैं।

Nifty50 में शामिल इन शेयरों में दिखी तेजी और गिरावट (12:30 बजे)

दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट

ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारतीय शेयर बाजारों में ही गिरावट देखने को मिल रही है। कल अमेरिका के डाऊ जोंस में भी लोअर सर्किट लगा था। Nasdaq में 9.43 फीसद की गिरावट दर्ज की गई थी। यूरोपीय बाजार की बात करें तो FTSE 10.87 फीसद टूट गया था। DAX में 12.24 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। एशियाई शेयर बाजारों की बात करें तो Nikkei 225 8.30 फीसद यानी 1,540.65 अंक टूटकर 17,018.98 के स्‍तर पर कारोबार करता नजर आया।

विभिन्‍न सूचकांकों का हाल (12:30 बजे)

शुरुआती कारोबार में सभी सेक्‍टोरल सूचकांकों में भारी गिरावट देखने को मिली। सबसे अधिक गिरावट Nifty IT में देखी गई जो 13.15 फीसद तक टूट गया था। सर्किट हटने के बाद निफ्टी पीएसयू बैंक में 2.92 फीसद, निफ्टी फार्मा में 2.82 फीसद, निफ्टी मेटल में 1.24 फीसद की बढ़त देखी गई। हालांकि, सर्किट हटने के बाद सेक्‍टोरल सूचकांकों में भी सुधार देखा गया।

सेक्‍टोरल सूचकांकों का हाल (12:30 बजे)

लोअर सर्किट लगने के बाद SEBI और एक्‍सचेंज के अधिकारियों की बैठक

NSE के Nifty में लोअर सर्किट लगने के बाद भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) और एक्‍सचेंज के अधिकारियों के बीच बैठक हुई है। शुरुआती कारोबार में ही Nifty50 इंडेक्‍स 10 फीसदी से अधिक टूट गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker