सोने के दामों में आज देखी गई भारी वृद्धि, जानें कीमतें
सोने के दामों में शुक्रवार को भारी वृद्धि देखी गई। केडिया एडवाइजरी के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को सोने में 710 रुपये की बढ़त देखी गई। इस मजबूती से सोने (999) का दाम 45340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। दिल्ली के साथ ही देश के अन्य बड़े महानगरों की बात करें, तो शुक्रवार को अहमदाबाद में सोना 45480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चेन्नई में 45540 रुपये, हैदराबाद में 45500 रुपये, जयपुर में 45370 रुपये और मुंबई में 45350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।
चीन के बाहर तेजी से पांव पसार रहे जानलेवा कोरोना वायरस के चलते वैश्विक इकॉनमी को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। यही वजह है कि सेफ हैवन के रूप में सोना लगातार मजबूत हो रहा है और दामों में तेजी देखी जा रही है। भारतीय रुपया शुक्रवार को शुरुआती सत्र में एक डॉलर के मुकाबले 65 पैसे की कमज़ोरी के साथ 73.99 पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं यदि चांदी की बात करें, तो केडिया एडवाइजरी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर दिल्ली में चांदी (999) में 550 रुपये की वृद्धि देखने को मिल रही थी।
इस उछाल से दिल्ली में चांदी 47940 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। इसके साथ ही शुक्रवार दोपहर चांदी हैदराबाद में 48,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर, जयपुर में 47980 रुपये प्रति, कोलकाता में 48030 रुपये प्रति किलोग्राम और मुंबई में 47950 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।