कोरोना वायरस से लड़ने में मदद के लिए डोनाल्ड ट्रंप दे सकते है 8.3 बिलियन अमरीकी डॉलर
कोरोना वायरस लगभग 80 देशों के करीब एक लाख नागरिक को संक्रमित कर चुका है। साथ ही अब तक वायरस के कारण हजारों लोगों की जान जा चुकी है। दुनियाभर के देश इसके प्रकोप को कम करने करने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोनो वायरस प्रकोप से निपटने में मदद के लिए 8.3 बिलियन अमरीकी डॉलर (करीब 610 अरब) की राशि को मंजूरी दे सकते हैं।
अमेरिकी संसद ने भयभीत जनता को आश्वस्त करने और वायरस के प्रति सरकार की प्रतिक्रिया को तेज करने की उम्मीद में गुरुवार को उपाय पारित किया। तेजी से फैल रहा ये वायरस अमेरिका और पूरे विश्व में लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर रहा है।
ये पैसा हर दिन तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए अलग-अलग तरीकों पर खर्च किया जाएगा। गुरुवार को अमेरिकी संसद से बिल पास होने के बाद व्हाइट हाउस को भेजा गया है। जहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर का इंतजार किया जा रहा है।