अमेठी में स्कूल के पास हुआ भीषण सड़क हादसा
अमेठी में मंगलवार सुबह जेएस स्कूल के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इलाके में एक सफारी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, सफारी वाहन में चार लोग सवार थे। दुर्घटना होने से चार में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि सभी जौनपुर निवासी हैं, जो पीजीआई लखनऊ में भर्ती किसी मरीज को देखने जा रहे थे।