तेलंगाना के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पाया गया कोरोना वायरस का पहला मरीज
चीन में फैली महामारी कोराना वायरस (Corona virus) यानी Covid-19 के दो नये मामलों की भारत में पुष्टि ी गई है. बताया गया कि एक मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का है जहां शख्स ने बीते दिनों इटली की यात्रा की थी. वहीं दूसरा मामला तेलंगाना का है. तेलंगाना में कोरोना वायरस के मरीज ने बीते दिनों दुबई में यात्रा की थी.
चीन से फैलना शुरू हुए कोरोना वायरस दुनियाभर में अब तक लगभग 89 हजार लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है जबकि तीन हजार से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस को कोविड-19 नाम दिया है. इस घातक संक्रमण का पता पहली बार पिछले साल दिसंबर में चीन में चला था और यह अबतक 70 देशों में फैल चुका है. इस कोरोना वायरस 88,000 से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है, जिसमें से अकेले चीन में 80,000 से ज्यादा मामले हैं.