सैर पर निकली दो महिलाओं पर मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश ने फेंका तेजाब, पति ने ही वारदात को दिया अंजाम
सुबह सैर के लिए निकली भाभी और ननद पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने तेजाब फेंक दिया। वारदात को बराड़ा निवासी सोनिया के पति सोहन लाल ने ही अंजाम तक पहुंचाया। इसमें करनाल निवासी अपने साथी मुकेश का सहयोग लिया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नही की जा रही। दोनों पीड़ित महिलाएं महरिशी मारकंडेश्वर अस्पताल मुलाना में भर्ती हैं। पीड़ित सोनिया करीब 40 फीसदी झुलस चुकी है जबकि उसकी ननद यानी आरोपी की बहन बिंद्र 18 फीसद झुलसी हुई है।
जानकारी के अनुसार, बराड़ा कस्बे के गांव अलावलपुर में रहने वाली 28 वर्षीय सोनिया अपनी ननद बिंदर जो 23 साल की है, के साथ शुक्रवार शाम करीब 6:00 बजे शहर के लिए निकली थी इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश आए। उनके हाथ में दूधवाली डोली थी। मोटरसाइकिल चला रहे युवक के पीछे बैठे दूसरे युवक ने डोली को खोला और तेजाब महिलाओं पर उड़ेल दिया।