ट्रोल हो रही श्रुति हासन ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब कहा- मैं उनमें से नहीं हूं जो लोगों के ओपिनियन….
काफी दिनों से एक्ट्रेस Shruti Hassan ट्रोल हो रही हैं कभी वेट गेन तो कभी पतले होने की वजह से। इस बार वो प्लास्टिक सर्जरी को लेकर ट्रोल रही हैं। दरअसल काफी समय से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे। ऐसे लोगों को अपने जवाब से श्रुति हासन ने जोरदार थप्पड़ मारा था। श्रुति ने इंस्टाग्राम पर अपनी सर्जरी वाली तस्वीर और सर्जरी की पहले वाली तस्वीर शेयर की। इन दोनों तस्वीरों के साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा जिससे ट्रोलर्स को उनके सवालों का जवाब मिल ही गया होगा।
ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
श्रुति हासन ने अपनी दोनों तस्वीरों के साथ लिखा, ‘तो… मैंने डिसाइड किया कि मैं ये पोस्ट अपनी पिछली पोस्ट के तुरंत बाद शेयर करूंगी। मैं उनमें से नहीं हूं जो लोगों के ओपिनियन से चलें फिर भी लोग लगातार कमेंट कर ही रहे हैं। अब ये मोटी हो गई, अब ये पतली हो गई, इन बातों को अवाॅइड नहीं किया जा सकता। ये तस्वीर तीन दिन पहले ली थी। मुझे लगता है जो महिलाएं ये पोस्ट पढ़ रही हैं वो मुझे समझ रही होंगी कि मैं क्या कहना चाहती हूं। कई बार मैं मेंटली और फिजिकली परेशान हुई हूं और साल दर साल मेहनत की कि अच्छा रिलेशन बना सकूं पर नहीं बना पाई। ये आसान नहीं है। दर्द सहना आसान नहीं था, फिजिकल चेंज आसान नहीं था। कुछ आसान था तो अपनी जर्नी शेयर करना। किसी इंसान को किसी रैंडम इंसान द्वारा जज करना सही नहीं है।’
https://www.instagram.com/p/B9EdFeNBj7v/?utm_source=ig_embed