100 रुपये से कम में Airtel, Vodafone और Jio दे रहे कॉलिंग और डाटा की सुविधा

टेलिकॉम सेक्टर में Airtel, Vodafone-Idea और Reliance Jio के बीच टैरिफ वॉर चरम पर है। इसी क्रम में कुछ दिन पहले रेवन्यू को मद्देनजर रखते हुए टैरिफ प्लान्स की कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी गई थी। टैरिफ वॉर की बात करें तो हर कंपनी अपने यूजर्स के लिए कई प्लान्स उपलब्ध करा रही है। ऐसे में यहां हम आपको 100 रुपये से कम कीमत वाले प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं। यहां केवल ऐसे ही प्लान्स दिए गए हैं जिनमें डाटा और कॉलिंग दोनों की सुविधा दी जा रही है। हर सर्कल के प्लान्स में अंतर होता है। निम्न प्लान दिल्ली सर्कल के हैं।

Airtel के प्लान्स:

1. 19 रुपये के प्लान में यूजर्स को 200MB डाटा समेत अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा दी जा रही है। साथ ही 2 दिन की वैधता भी उपलब्ध कराई जा रही है।

2. 45 रुपये के प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही लोकल और एसटीडी कॉल्स 2.5 पैसे/सेकेंड की दर से चार्ज होंगी। वहीं, लोकल मैसेज 1 रुपये और एसटीडी मैसेज 1.5 रुपये की दर से चार्ज होगा।

3. 48 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ 3 जीबी डाटा दिया जा रहा है।

4. 49 रुपये के प्लान में यूजर्स को 100MB डाटा समेत 38.52 रुपये का टॉकटाइम दिया जा रहा है। साथ ही 28 दिन की वैधता भी उपलब्ध कराई जा रही है।

5. 79 रुपये के प्लान में यूजर्स को 200MB डाटा समेत 64 रुपये का टॉकटाइम दिया जा रहा है। साथ ही 28 दिन की वैधता भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें लोकल/एसटीडी/लैंडलाइन कॉल्स के लिए 60 पैसा/मिनट की दर से चार्ज लगेगा।

6. 98 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ 6 जीबी डाटा दिया जा रहा है।

Vodafone-Idea के प्लान्स: 

1. 16 रुपये के प्लान में यूजर्स को 1 दिन के लिए 1 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है।

2. 19 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स समेत 200MB डाटा दिया जा रहा है। साथ ही Vodafone Play सब्सक्रिप्शन और Zee5 सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी वैधता 2 दिन की है।

3. 39 रुपये के प्लान में यूजर्स को 30 रुपये का टॉकटाइम समेत 100MB डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी वैधता 14 दिन की है। साथ ही लोकल और एसटीडी कॉल्स 2.5 पैसे/सेकेंड की दर से चार्ज होगा।

4. 48 रुपये के प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैधता के साथ 3 जीबी डाटा दिया जा रहा है।

5. 79 रुपये के प्लान में यूजर्स को 64 रुपये का टॉकटाइम दिया जा रहा है। साथ ही 200MB डाटा भी दिया जा रहा है। इसकी वैधता 28 दिन की है। इसमें लोकल/एसटीडी/लैंडलाइन कॉल्स के लिए 1 पैसा/मिनट की दर से चार्ज लगेगा।

6. 98 रुपये के प्लान में भी 28 दिन की वैधता दी जा रही है। इस प्लान में यूजर्स को 6 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है।

Jio के प्लान्स: 

1. 10 रुपये के प्लान में यूजर्स को 7.47 रुपये का टॉकटाइम दिया जा रहा है। इसमें 124 IUC मिनट समेत 1 जीबी डाटा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस प्लान की वैधता अनलिमिटेड है।

2. 11 रुपये के प्लान में यूजर्स को 400MB अनलिमिटेड डाटा मिलेगा जिसकी वैधता आपके मौजूदा प्लान जितनी होगी।

3. 20 रुपये के प्लान में यूजर्स को 14.95 रुपये का टॉकटाइम दिया जा रहा है। इसमें 249 IUC मिनट समेत 2 जीबी डाटा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस प्लान की वैधता अनलिमिटेड है।

4. 21 रुपये के प्लान में यूजर्स को 1 जीबी अनलिमिटेड डाटा मिलेगा जिसकी वैधता आपके मौजूदा प्लान जितनी होगी।

5. 50 रुपये के प्लान में यूजर्स को 39.37 रुपये का टॉकटाइम दिया जा रहा है। इसमें 656 IUC मिनट समेत 5 जीबी डाटा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस प्लान की वैधता अनलिमिटेड है।

6. 51 रुपये के प्लान में यूजर्स को 3GB अनलिमिटेड डाटा मिलेगा जिसकी वैधता आपके मौजूदा प्लान जितनी होगी।

7. 100 रुपये के प्लान में यूजर्स को 81.75 रुपये का टॉकटाइम दिया जा रहा है। इसमें 1362 IUC मिनट समेत 10 जीबी डाटा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस प्लान की वैधता अनलिमिटेड है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker