M-Cap: टॉप 10 में से 8 कंपनियों की बाजार हैसियत 1.57 लाख करोड़ रुपये बढ़ी, RIL की बल्ले-बल्ले

BSE Sensex पर लिस्टेड देश की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप यानी बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह कुल 1,57,270.8 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत में सबसे अधिक 31,981 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान RIL का M-Cap 31,981.45 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 9,08,888.02 करोड़ रुपये हो गया। पिछले सप्ताह केवल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और Infosys के बाजार मूल्यांकन में कमी दर्ज की गई। 

Bharti Airtel की बाजार हैसियत बढ़ी

बीते हफ्ते HDFC Bank का बाजार मूल्यांकन 23,503.35 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 6,80,391.85 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 23,385.05 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,16,003.19 करोड़ रुपये और दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel का एम-कैप 23,049.72 करोड़ रुपये चढ़कर 2,94,381.87 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, आलोच्य अवधि में ICICI Bank की बाजार हैसियत 20,676.16 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 3,47,086.53 करोड़ रुपये हो गई।

SBI के एम-कैप में 15,484 करोड़ रुपये की वृद्धि

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 18,617.38 करोड़ रुपये चढ़कर 4,67,512.81 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 15,484.2 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2,86,033.80 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 573.46 करोड़ रुपये की मजबूती के साथ 3,15,920.07 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

TCS और Infosys को नुकसान

हालांकि, दिग्गज टेक फर्म टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में 10,656.8 करोड़ रुपये की कमी आई। TCS का एम-कैप आलोच्य सप्ताह में 8,01,772.04 करोड़ रुपये पर और Infosys का बाजार मूल्यांकन 1,296.88 करोड़ रुपये की कमी के साथ 3,30,983.22 करोड़ रुपये पर आ गया। 

बीते सप्ताह भी RIL टॉप पर

मार्केट-कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक का नंबर रहा। बीते हफ्ते Sensex में 1,406.32 अंक यानी 3.53 फीसद की तेजी दर्ज की गई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker