SBI की एफडी पर अब इतना ही मिलेगा ब्याज, नई दरें यहां देखें जो 10 फरवरी से हो रहीं लागू

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा के एक दिन बाद SBI ने अपनी सावधि जमा या FD दरों में कटौती की है। हालांकि भारत के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपनी ऋण दरों में कमी की है, जिससे घर और ऑटो ऋण सस्ते हो गए हैं। नई दरें 10 फरवरी 2020 से लागू हो रही हैं। आइए जानें नई दरों के मुताबिक अब एफडी पर कितन ब्याज दे रहा SBI…

जमा अवधि ब्याज दर %
7 से 45 दिन 4.5
46 दिन से 179 दिन 5
180 दिन से 210 दिन तक 5.5
211 से लेकर 1 साल तक 5.5
1 साल से अधिक पर 2 साल कम 6
2 साल से 3 साल तक 6
3 साल से अधकि पर 5 साल से कम 6
5 साल से 10 साल तक 6

वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये हैं नई दरें

वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए, एसबीआई 5.00% देगा। SBI द्वारा नई दरों में कटौती के बाद, 46 दिनों में 179 दिनों तक परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 5.50% ब्याज मिलेगा जबकि 180 से 210 दिन और एक साल तक की जमा रकम पर 6% की दर से ब्याज देगा।  यानी एसबीआई एक साल से 10 साल तक की एफ डी पर 6.50% ब्याज देगा। यह नई दरें 10 फरवरी 2020 से लागू हो रही हैं।

जमा अवधि ब्याज दर
7 से 45 दिन 5.00%
46 से 179 दिन 5.50%
180 से 210 दिन तक 6.00%
211 से लेकर 1 साल से कम 6.00%
1 साल से अधिक पर 2 साल कम 6.50%
2 साल से 3 साल तक 6.50%
3 साल से अधकि पर 5 साल से कम 6.50%
5 साल से 10 साल तक 6.50%

भारतीय स्टेट बैंक ने परिपक्वता अवधि 7 दिन से 45 दिन तक को छोड़कर सभी तरह की FD दरों में कटौती की है।  इससे पहले बैंक ने जनवरी के महीने में एक वर्ष के बीच परिपक्वता के लिए एफडी दरों में 15 बीपीएस की कटौती की थी। एसबीआई ने लगातार नौवीं बार वित्त वर्ष 2019-20 के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में कटौती का एलान किया है। लेकिन साथ ही एफडी पर मिलने वाले ब्याज में भी कमी की है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker