Up Board: नाम की स्पेलिंग चेक कर लें यूपी बोर्ड के परीक्षार्थी

यूपी बोर्ड की 2020 परीक्षा में शामिल होने वाले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों तथा उनके माता, पिता के नाम और जन्मतिथि हिन्दी और अंग्रेजी में यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर लें।

वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले जिले का चयन करें फिर विद्यालय का नाम सर्च कर अपने नाम के प्रथम दो अक्षर टाइप करें। इसके बाद विद्यालय में परीक्षार्थी के नाम से मिलते-जुलते सभी नाम स्क्रीन पर आ जाएंगे। 

हिन्दी और अंग्रेजी में नाम की स्पेलिंग और जन्मतिथि की जांच कर लें। अगर इसमें कोई विसंगति नजर आती है तो संशोधन के लिए तत्काल विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र उपलब्ध करा दें। संशोधन करने के लिए परिषद की वेबसाइट जल्द खोली जाएगी। 

प्रधानाचार्य प्रार्थना पत्रों के आधार पर विद्यालय के अभिलेखानुसार संशोधन करेंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि परिणाम के वक्त नाम, माता-पिता के नाम और जन्मतिथि में किसी प्रकार की अशुद्धि न रहे।

चार फरवरी से वितरित होंगी उत्तर पुस्तिकाएं-
यूपी बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक होगी। इसके लिए जिले में 285 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों को उत्तर पुस्तिकाएं एवं कला प्रपत्र 4 फरवरी से वितरित किए जाएंगे। डीआईओएस ने बताया कि यूपी बोर्ड से मिली उत्तर पुस्तिकाओं और कला प्रपत्रों को राजकीय इंटर कॉलेजों में रखा गया है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker