Intermediate Exam 2020: कल से बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू, परीक्षार्थी रखें इन बातों का ध्यान
बिहार में 3 फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने वाली है। ऐसे में परीक्षाओं के बीच किसी तरह का कोई कदाचार और फर्जीवाड़ा न हो, इससे बचने के लिए बिहार बोर्ड ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है।
परीक्षा राज्य के 1283 केंद्रों पर 3 फरवरी से 13 फरवरी तक दो पालियों में चलेगी। इस परीक्षा के लिए कुल 12,5,390 परीक्षार्थियों ने अपना फॉर्म भरा है। जिसमें 5,48,736 छात्राएं और 6,56,654 छात्र शामिल है। ऐसे में बिहार बोर्ड की परीक्षा देने वाले सभी छात्रों के लिए कुछ जरूरी नियम बताएं गए है। आइए जानते हैं आखिर क्या हैं ये जरूरी नियम।
परीक्षार्थी ध्यान रखें ये बातें-
1-परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है।
2-परीक्षा में बेठे 25 परीक्षार्थियों के लिए एक वीक्षक प्रतिनियुक्त रहने के साथ परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों की बारीकी से दो बार जांच की जाएगी।
3-किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर केंद्र पर पहुंचनेवाले परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया जाएगा।
4-समय सीमा पर उपस्थित नहीं होने वाले छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी।
5-परीक्षा देते समय किसी भी तरह का कोई फर्जीवाड़ा न हो इसके लिए सभी उत्तरपुस्तिका और ओएमआर शीट पर परीक्षार्थियों की तस्वीर लगी रहेगी।
6-परीक्षा को लेकर हर जिले में 4-4 आदर्श केंद्र स्थापित होंगे, जहां परीक्षार्थियों से लेकर वीक्षक और अधिकारी भी महिलाएं ही होंगी।