NZvsIND: केएल राहुल ने T20I में पूरे किए 4000 रन, विराट-रोहित-धोनी के क्लब में शामिल

टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल ने टी-20 क्रिकेट में शुक्रवार (31 जनवरी) को 4000 रन पूरे कर लिए हैं। मैच के दूसरे ओवर में जब उन्होंने आठ रन पूरे किए तो वह इस उपलब्धि तक पहुंचे। टी-20 में 2000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में राहुल को औसत (42.10) दूसरा बेस्ट है। पाकिस्तान के बाबर आजम का औसत 42.60 सर्वाधिक है। 

क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के लिए केएल राहुल छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं । विराट कोहली, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और शिखर धवन उनसे आगे हैं। केएल राहुल ने 45, 54, 56, नाबाद 57 और 27 रन की शानदार पारियां हाल ही में खेली हैं। राहुल न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पीछे छोड़ते हुए पांच मैचों की सीरीज में प्रमुख स्कोरर बन गए हैं। 

इस सीरीज में उनका औसत 83 से कुछ ज्यादा है। उनक स्ट्राइक रेट 145 है। केएल राहुल ने दो अर्धशतक भी लगा हैं। उनका 57 अधिकतम स्कोर है। इस बीच न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बचे हुए मैच के लिए कंधे की चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह डेरेल मिशेल ने ली है। 

3-0 की लीड के बाद भारत ने चौथे मैच में उप कप्तान रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी को रेस्ट दिया था। ये दोनों ही पिछले सुपर ओवर में जीत के हीरो रहे थे। रवींद्र जडेजा को भी रेस्ट दिया गया था। उनकी जगह संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को खिलाया गया। वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेला गया चौथा मैच भी भारत ने सुपर ओवर में जीता। भारत ने चारों मैच जीत कर अपना दबदबा कायम रखा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker