NZ vs IND: टीम इंडिया के हीरो हैं चहल-दुबे-अय्यर-रोहित, ऑफ द फील्ड डांस से जीता दिल- VIDEO
न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के चार मैचों में जीत हासिल कर टीम इंडिया के हौसले काफी बुलंद हैं। टीम इंडिया ऑन द फील्ड और ऑफ द फील्ड आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आ रही है। भारत ने न्यूजीलैंड को बैक टू बैक दो सुपर ओवर में हराया है। हैमिल्टन के बाद वेलिंग्टन में खेले गए चौथे टी-20 मैच में भी भारत ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में मात दी। इस शानदार जीत के बाद युजवेंद्र चहल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक डांस का वीडियो शेयर किया है।
युजवेंद्र चहल के शेयर किए गए इस वीडियो में उनके साथ श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा और शिवम दुबे नजर आ रहे हैं। युजवेंद्र चहल के इस टिकटॉक वीडियो में ये चारों खिलाडी़ एक साथ एक जैसा डांस कर रहे हैं। वीडियो में श्रेयस अय्यर के पीछे कैप लगाकर और सिर नीचे कर रोहित शर्मा खड़े हुए हैं।
इस वीडियो में रोहित शर्मा को पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है। फैन्स भी इस वीडियो में रोहित को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं और मजेदरा कमेंट्स भी कर रहे हैं। फैन्स को चहल का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
बता दें कि भारत ने सीरीज का पहला टी-20 मैच 6 विकेट, दूसरा टी-20 मैच 7 विकेट से जीता था। इसके बाद टीम इंडिया ने तीसरे और चौथे टी-20 मैच में सुपर ओवर में जीत हासिल की। भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है। सीरीज का पांचवा और आखिरी टी-20 रविवार (2 फरवरी) को माउंट मॉनगनई में खेला जाएगा।